बक्सर . जिले के इटाढ़ी थाना परिसर में एक हजार लीटर से ज्यादा शराब पानी की तरह बहा दी गई. इटाढ़ी के अंचल पदाधिकारी व इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार की मौजूदगी में वाहन चलाकर शराब की ढेरी को रौंद दिया गया. जिससे देखते-ही-देखते लाखों रुपये मूल्य की शराब जमींदोज हो गईं. उक्त शराब इटाढ़ी पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों से अलग-अलग मामलों में बरामद कर जब्त की गई थी. जाहिर है कि शराबबंदी के बाद धंधेबाजों द्वारा चोरी-चुपके शराब की तस्करी की जाती है. जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि 13 कांडों में जब्त कुल 1,066.43 लीटर शराब को नष्ट किया गया. जिसमें देसी ब्रांड की 89.91 लीटर तथा विदेशी ब्रांड की 976.52 लीटर शराब थी. उन्होंने बताया कि किसी भी हालत में शराब तस्करी की छूट नहीं दी जाएगी. क्योंकि सूबे में शराब की खरीदारी व बिक्री तथा शराब पीना कानून जुर्म है. सो शराबबंदी कानून के अनुपालन के लिए क्षेत्र में शराब का कारोबार करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

