राजपुर. थाना क्षेत्र के रसेन गांव के पास कौड़ी पीपल के समीप संध्या सात बजे हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग की. जिसमें 60 वर्षीय एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जिसकी पहचान धनसोई थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी रमाकांत पाठक के रूप में हुई है. वहीं रसेन गांव निवासी विजय चौबे को गोली लगी है. जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक रमाकांत पाठक अपने रिश्तेदार विजय चौबे के यहां आये हुए थे. देर शाम ये दोनों घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे. टहलकर जैसे ही यह वापस घर की ओर लौट रहे थे. तभी कौड़ी पीपल के समीप पहुंचते ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोलियों से छलनी होकर रमाकांत पाठक गिर पड़े. जिसे देख विजय चौबे बचाने के लिए चिल्लाने लगे. जिनकी आवाज सुन अपराधियों ने इन पर भी गोली चलायी. इनके पैर में गोली लग गयी. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र में घूमने वाले लोग घटनास्थल की ओर चिल्लाते हुए दौड़ पड़े. जिसकी आवाज सुन अपराधी भी वहां से भाग निकले. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. गांव में भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल घटना के बाद शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. ग्रामीणों ने दबे जुबान से बताया कि रमाकांत पाठक से किसी के साथ पुराना विवाद था. जिसके बारे में किसी को पता नहीं है. इसी विवाद में घटना हुई है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चला है. पुलिस कई बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

