विभिन्न 95 पदों के लिए मिलेगा युवाओं को राेजगार
बक्सर. जिले के नियोजनालय में 12 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. यह कैंप विशेष रूप से ओडिशा के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर ओडीसी स्कॉफलर प्राइवेट लिमिटेड और ज्वाइंट वेंचर टाटा स्टील लिमिटेड में आवेदनकर्ताओं को ऑन-स्पॉट रोजगार का अवसर मिलेगा. जॉब कैंप में सुपरवाइजर के 35 पद और स्कॉफल्डर के 60 पदों के लिए चयन प्रक्रिया होगी. सुपरवाइजर पद के लिए आवेदक की उम्र 22 से 40 वर्ष के बीच और स्नातक पास पुरुष होना आवश्यक है. चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा रहने और खाने की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क प्रदान की जायेगी. सुपरवाइजर पद का वेतन 25,000 रुपये प्रति माह और वार्षिक बोनस 35,000 रुपये निर्धारित किया गया है. स्कॉफल्डर पद के लिए आवेदकों की उम्र 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता आठवीं, बारहवीं या उससे अधिक होनी आवश्यक है. केवल पुरुष आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था कंपनी द्वारा दी जायेगी. जॉब कैंप जिला नियोजनालय के आइटीआइ परिसर में पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक चलेगा. इस कैंप में भाग लेने के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है. जो उम्मीदवार अब तक निबंधित नहीं हैं, वे नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल [www.ncs.gov.in](http://www.ncs.gov.in) पर ऑनलाइन अपना निबंधन कर सकते हैं. इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा और आधार कार्ड के साथ जॉब कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी ने इस संबंध में जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी के माध्यम से जानकारी साझा की है. जॉब कैंन में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा और योग्यतानुसार आवेदकों का चयन ऑन-स्पॉट किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

