10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माई संस्थान का मनाया गया स्थापना दिवस, नये अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

कार्यक्रम में सामाजिक, शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय क्षेत्र की विशिष्ट लोगों की उपस्थिति रहीं. कार्यक्रम कि शुरुआत माई के राष्ट्रीय संयोजिका प्रियंका शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश किया.

बक्सर. दिव्य भारत ट्रस्ट एवं महिला अधिकार इकाई (माई) के संयुक्त तत्वावधान में संस्था के स्थापना दिवस एवं संस्थापक स्व संतोष पोद्दार की जयंती के पावन अवसर पर ज्योति चौक स्थित मैरेज हॉल में एक भव्य समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक, शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय क्षेत्र की विशिष्ट लोगों की उपस्थिति रहीं. कार्यक्रम कि शुरुआत माई के राष्ट्रीय संयोजिका प्रियंका शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना सिंह कुशवाहा तथा संचालन डॉ हिंगमणि द्वारा किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मीना सिंह कुशवाहा, डॉ रासबिहारी शर्मा, डॉ एसएन सिंह एवं डॉ कन्हैया मिश्रा उपस्थित रहे. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मीना सिंह कुशवाहा ने कहा कि महिला अधिकार इकाई महिलाओं को संगठित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रभावी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी, तभी समाज में वास्तविक बदलाव संभव होगा. डॉ रासबिहारी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण समाज की प्रगति का मूल आधार है. उन्होंने महिला अधिकार इकाई द्वारा जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया. डॉ एसएन सिंह एवं डॉ कन्हैया मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा और सम्मान तीनों क्षेत्रों में समान अवसर मिलना चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकार इकाई (माई) द्वारा वर्ष भर सबसे सक्रिय कार्यक्रमों में योगदान देने वाली सदस्यों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में शबनम प्रवीन, मीरा सिंह, रविता सिंह, संगीता पासवान, पिंकी देवी, रितु देवी, पूनम तिवारी, पूनम चौधरी सहित कई अन्य सदस्य शामिल रहीं. इस दौरान संगठन की मजबूती के लिए नए पदाधिकारियों की भी घोषणा की गयी. जिसमें नीलम सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, कामिनी सिंह को जिला उपाध्यक्ष, पिंकी देवी को जिला सचिव तथा शबनम को जिला संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel