नावानगर
. बासुदेवा थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने बासुदेवा बिन्द टोली गांव में छापेमारी किया. छापेमारी में 14 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ.शराब बरामद के बाद पुलिस ने शकुंतला देवी और सुमन्त कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनो मां बेटे बताये जा रहे है. इसकी पुष्टि करते हुए बासुदेवा थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की बिन्द टोली में शराब का कारोबार हो रहा है. सूचना पर तत्काल छापेमारी किया गया. छापेमारी में 14 लीटर महुआ शराब के साथ मां बेटे को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

