10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: महाराष्ट्र से गुमशुदा रेलवे कर्मचारी का मोबाइल आठ महीने बाद ब्रह्मपुर से बरामद

महाराष्ट्र के थाणे पुलिस लापता युवक का मोबाइल आठ महीने बाद खुलते ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के मदद से रामगढ़ गांव में दस्तक देकर बरामद कर ली.

ब्रह्मपुर. महाराष्ट्र के थाणे पुलिस लापता युवक का मोबाइल आठ महीने बाद खुलते ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के मदद से रामगढ़ गांव में दस्तक देकर बरामद कर ली. मामला आठ महीने पूर्व रेलवे ग्रुप डी कार्यरत थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर नगर पंचायत निवासी विमल परमहंस कुमार से जुड़ा है जो आठ महीने पूर्व लापता हो गया था. उसके बहनोई दीपक कुमार प्रसाद द्वारा 11 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र के थाणे पुलिस में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था.लेकिन आठ महीने बाद गुमशुदा मोबाइल का लोकेशन ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में मिलने पर पुलिस ने इस गांव के एक किशोरी के पास से लापता यवक का मोबाइल बरामद कर लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में किशोरी द्वारा बताया गया कि वह घास काटने खेत में गई थी तो 6 महीने पहले उसको यह मोबाइल मिला था.

आठ महीने पूर्व मिला था नर कंकाल

आठ महीने पूर्व जनवरी को ब्रह्मपुर थाना की पुलिस ने एन एच 922 रामगढ़ गांव के समीप बधार में नर कंकाल बरामद किया था. ठीक उसके छह महीने यानी कंकाल बरामद होने के दो महीने बाद किशोरी को उसी बधार से मोबाइल मिलने पर गुमशुदा बिमल परम हंस कुमार की तार बरामद नर कंकाल से जोड़ कर देख रही है. फिलहाल पुलिस ने बताया कि अब डीएन टेस्ट के रिपोर्ट के आधार पर ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel