चौसा. मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रधान शिक्षक की बैठक प्रखंड संसाधन केन्द्र चौसा में की गई. जिसमें विद्यालय में पदस्थापित सभी कोटि (BPSC TREO, 0.2 एवं 0.3, विशिष्ट एवं नियोजित शिक्षकों के योगदान स्थानान्तरण एवं वेतन प्राप्ति / बकाया से संबंधित सूचि, नया नामांकन का यू-डायस पोर्टल पर अपडेशन से संबंधित प्रतिवेदन, 75% उपस्थिति वाले बच्चों का ई-शिक्षादोष पर अपडेशन से संबंधित प्रतिवेदन, विभाग द्वारा आंवटित टैब का ई-शिक्षाकोब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रतिवेदन, अन्य सभी तरह का प्रतिवेदन जो लम्बित है एवं व्हाट्स एप के माध्यम से मांग की गयी. साथ ही एमडीएम से संबंचित घरेलू गैस से संबंधित उपयोगी एवं रसोइयों का मोबाईल नम्बर से संबंधित प्रतिवेदन यथाशीघ्र प्रखण्ड संसाधन केंद्र को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

