बक्सर
. जिलांतर्गत गंगा नदी के निलामी से वंचित 45 बालू घाट की बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी डॉ.विद्या नंद सिंह के निदेश प्राप्त होने के उपरांत जिला खनन विभाग द्वारा ई-नीलामी की कवायद की जा रही है. जिसके लिए 23 अगस्त को पूर्वाहन 11:00 बजे से जिला खनन कार्यालय में विभिन्न कार्य विभाग के संवेदकों एवं इच्छुक लोगों की बैठक बुलाई गई है. जिसमें विभागीय अधिकारी नीलामी प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियों से अवगत करायेंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों को अनिलामित बालू घाट की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करना है. ताकि जरूरतमंद लोगों को बालू उपलब्ध होने में परेशानी न आए एवं सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

