ब्रह्मपुर
. शुक्रवार की रात हुई तेज मूसलाधार बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में बारिश आफत बनकर टूटी. भोजपुर जिले को जोड़ने वाली बगेन जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर जलजमाव हो गया. बारिश के बाद कई जगह सड़क जलमग्न हो गई. कई जगह सड़कों पर पानी भर गया. शनिवार को रक्षाबंधन होने के कारण दूसरे गांवों के लोग बगेन जगदीशपुर मार्ग पर आ रहे थे जो इस जलजमाव से पूरी तरह से अनजान थे. इस जलजमाव में फंस कर भींग गये. वही वाहनों को धक्के लगा कर निकालना पड़ा. जहां से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा था कई वाहन जलभराव में फंसकर खराब या फिर बंद हो जा रहे थे. कई लोगों को वहां गाड़ियों को धक्के लगाकर जल भराव को पार करते हुए भी देखा गया. यहां तक कि लोगों का पैदल निकलना तक मुश्किल हो रहा है. देर रात हुई बारिश से दक्षिणी क्षेत्र के भदवर, बगेन,बराढी, भादा, भदशारी बरूहा सहित दर्जनों गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट चुका है. साथ ही लगभग 50 एकड़ में लगा धान की फसल डूब चुके हैं. किसानों द्वारा बताया गया कि इसी तरह से अगर एक सप्ताह से पानी जमा रहा तो धान की पौधे नष्ट हो जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

