13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चक्की में बीस सूत्री समिति की बैठक संपन्न, पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्रं, डीलरों की मनमानी समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक में नल जल डीलरों की मनमानी तथा अतिक्रमण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ बैठक संपन्न हुई.

चक्की. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक में नल जल डीलरों की मनमानी तथा अतिक्रमण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी लाल बाबू व प्रशिक्षिका बीडीयो ज्योति कुमारी ने की. बैठक में उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुगर की टीका उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई. सदस्य श्रीकांत तिवारी के तरफ से यह जानकारियां दी गई कि स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए खर्च कर एक्स-रे व इसीजी मशीन तो लगा दी गयी है, मगर इसे संचालित करने वाला कोई टेक्नीशियन नहीं रहने के कारण मशीन धूल फांक रही है. जवहीं दियर के वार्ड नंबर चार तथा सात में नल जल की समस्या वर्षों से बरकरार है. ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है. वहीं वार्ड नंबर सात में वैपर लाइट भी गलत जगहों पर लगाया दिया गया है. वहीं, पशुपालकों के लिए पंचायत स्तर पर पशुपालन विभाग को कैंप लगाने के लिए निर्देश दिया गया ताकि पशुपालकों की समस्या का निदान सही समय पर हो पाए. भ्रमणशील पशुपालन एमवीयू वैन के डॉक्टर को निर्देश दिया गया कि रजिस्टर मेंटेन करें ताकि रजिस्टर मेंटेन करने से यह पता चल पाए कि प्रखंड में पशुओं की संख्या कितनी हैं. हेमदापुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमितता पाई गई. सबसे बड़ी ताजुब की बात यह है कि इस केंद्र पर बच्चा है, ही नहीं फिर भी केंद्र को संचालित किया जा रहा है. प्रखंड में वृद्धा पेंशन से वंचित लाभुकों के लिए कैंप लगाकर लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया. पंचायत चक्की के वार्ड नंबर पांच में नल जल की समस्या दूर करने के लिए निर्देश दिया गया. वहीं सदस्यों ने कहा कि किसी भी पीडीएस दुकानों पर बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिससे डीलर मनमानी करते हैं, तथा 35 किलो अनाज के जगह पर 30 किलो ही अनाज उनके द्वारा दिया जाता है. इस पर संबंधित अधिकारी को जांच करने के लिए निर्देश दिया गया तथा जल्द से जल्द जांच प्रतिवेदन सौंपने के लिए कहा गया. बैठक में बीपीआरओ गीता कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार, पशुपालन विभाग के डॉक्टर, नाजिर अखिलेश सिंह, दिनेश सिंह आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel