21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : डुमरांव में महज 1500 हेक्टेयर में ही हो पायी है अभी धान की कटनी

buxar news : कई जगहों पर खेतों में पानी रहने से किसान चिंतित

डुमरांव. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छिटपुट धान की कटनी हो रही है. जबकि अधिकांश जगहों के किसानों के खेतों में अब भी पानी लगा हुआ है. वहीं, डुमरांव प्रखंड के विभिन्न जगहों पर अभी तक महज 1500 हेक्टेयर में ही धान की कटानी हो पायी है. कृषि समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि अधिकतर जगहों पर किसानों के खेतों में पानी लगे रहने के चलते धान की कटनी में किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खेतों में फसल कटाई की व्यवस्था बेहतर है, वहां किसानों के खेतों में छिटपुट धान की कटाई हो रही है. कृषि समन्वयक ने बताया कि अभी तक प्रखंड के सोंवा, लाखनडिहरा, नया भोजपुर, अरियांव, नुआंव सहित विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के खेतों से 1500 हेक्टेयर में धान की कटाई हो गयी है. किसानों का कहना है कि खेतों में धान की फसल तैयार है, लेकिन खेतों में पानी होने के कारण कटनी का काम बाधित है. लोगों ने बताया कि अभी बहुत से जगहों पर हालत ऐसी है कि उसे देखकर उम्मीद है कि नवंबर के अंत तक धान की कटनी हो पायेगी. किसानों का कहना है कि खेतों से धान की कटाई होने के बाद रबी फसल की खेती को लेकर बीज बोआई का काम शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel