13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: नगर के महत्वपूर्ण सड़कों में एक जासो रोड की स्थिति खस्ताहाल, पैदल चलना भी मुश्किल

नगर के गाेलंबर से जासो होते हुए जासो रोड के नाम से प्रसिद्ध सड़क को जीर्णोद्धार की आवश्यकता है. जिससे एक बार गुजर जाने के बाद शरीर की मालिस की जरूरत पड़ेगी. जा

बक्सर

. नगर के गाेलंबर से जासो होते हुए जासो रोड के नाम से प्रसिद्ध सड़क को जीर्णोद्धार की आवश्यकता है. जिससे एक बार गुजर जाने के बाद शरीर की मालिस की जरूरत पड़ेगी. जासो रोड को देखने से यह प्रतीत नहीं हो रहा है कि सड़क के बीच गढ्ढा है कि गढ्ढे के बीच सड़क है. इसका विभेद करना काफी मुश्किल है. इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोगों को आने जाने की दिनचर्या में शामिल हो गई है. यह सड़क काफी व्यस्त मार्गों में शामिल है. जिससे विधायक से लेकर सांसद व जिले के अधिकारी सदर प्रखंड के दर्जनों गांवों में आते जाते है. इसके बावजूद इस गढ्ढे युक्त सड़क से जुड़े लोगोें की स्थिति को न विधायक, न सांसद व न ही जिलेे के अधिकारी भांप पा रहे है. इस सड़क पर हिचकोले गाड़ियों में खाने के बाद भी आम लोगों पर तरस नहीं आ रही है. जबकि स्थानीय जनता काफी लाचार व विवश हो गई है. इस सड़क से प्रतिदिन आने जाने की अपनी नियत्ति मान लिया है. वहीं अपने जन प्रतिनिधियों व जिले के आला अधिकारियों को संवेदनहीन मान रही है. जिसके कारण अब अपनी इस समस्या को किसी भी लोगों के समक्ष रखने की बजाय झेलने को मजबूरी मान रहे है. जिससे इस सड़क से जुड़े दर्जनों गांवों एवं लाखों लोग इस समस्या से प्रतिदिन दो-चार हो रहे है. इसको लेकर लोग मुखर होने लगे हैै. इसको लेकर जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रति लोगों में आक्रोस कायम हो गया है. स्थानीय दिवाकर पाठक ने बताया कि नदांव गांव के पास तक नगर परिषद का क्षेत्र है. जहां नगर परिषद से भी कार्य कराया जा सकता है. जिससे जासो के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सके.उपेक्षित सड़क से जुड़ी है लाखों की आबादी

गोलंबर से जासो रोड का जुड़ाव डुमरांव शहर तक है. जिसके दुरूस्त होने पर कम समय में बक्सर से डुमरांव आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसके साथ ही सदर प्रखंड की आधाी आबादी के गांव इसी सड़क मार्ग से जुड़े है. जिसकी हालत प्रशासनिक उदासीनता के कारण खस्ताहाल हो गया है. एनएच पर किसी समस्या की स्थिति में यह महत्वपूर्ण सड़क डुमरांव पहचाने में भूमिका निभाता है. इस सड़क से बक्सर नगर की भी तीस हजार से ज्यादा की आबादी जुड़ी है. इसके साथ नदांव, जासो, कुल्डिया, वरूणा तक सदर प्रखंड के गांवों के साथ ही डुमरांव प्रखंड के डुमरांव नगर तक दर्जनों गांव का मुख्य सड़क है.सड़क का अस्तित्व तालाब में तब्दिलयह सड़क तालाब का रूप ले लिया है. गोलंबर से जासो रोड में प्रवेश के साथ ही बड़े-बड़े गढ्ढे उभरे हुए है. सभी पानी से भरे हुए है. जिससे सड़क का अस्तित्व ही सड़क पर नहीं दिख रहा है. सड़क पर सड़क की खोज करना मुश्किल काम हो गया है. वही सड़क पर तालाब को खोजना काफी आसान है. चुंकि सड़क पर काली करण की बजाय पानी भरा तालाब ही बचा हुआ है. स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आक्रोस कायम हो गया है.

कहते है कार्यपाकल अभियंता

सड़क के मरम्मती कार्य को लेकर कार्य शुरू कराया गया है. बहुत जल्द सड़क की मरम्मती कार्य पूरा करा लिया जायेगा. गढ्ढों की समतलीकरण करा लिया जायेगा. जिससे लोगों की समस्या आवागमन को लेकर दूर किया जा सके. रण विजय कुमार कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel