buxar news : चौसा. प्रखंड अंतर्गत पलियां पंचायत के कई गांवों को जोड़ने वाली नावर से रोहिनिभान चौसा-मोहनियां हाइवे तक जाने वाली सड़क पर कीचड़ और जलजमाव से लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. सड़क पर जमा गंदा पानी और कीचड़ से एक तरफ लोगों को आने जाने में बाधा उत्पन्न हो रही है. वहीं दूसरी ओर लोगों के स्वास्थ्य और दैनिक जीवन पर भी असर डाल रहा है. बताया जा रहा है कि बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद भी पानी की निकासी नहीं होने से मार्ग पूरी तरह कीचड़ और गड्ढों में बदल गया है, जिससे राहगीरों, छात्रों, वाहन चालकों और आसपास के परिवारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीण होरिल राजभर, अलगू राजभर, डॉ हरेंद्र कुमार, मिराज राजभर, दयाल राजभर सहित अन्य लोगों ने बताया कि समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. फिर भी जनप्रतिनिधियों का इस पर ध्यान नहीं है. कई बार शिकायत करने के बावजूद क्षेत्र में न तो नाला निर्माण हुआ और न ही जलनिकासी की व्यवस्था की गयी. ग्रामीणों ने दलित बस्ती होने के कारण इलाके की समस्याओं को जान-बूझकर नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यही सड़क रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही का मुख्य मार्ग है. जलजमाव के कारण बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है और बीमार, बुजुर्ग तथा गर्भवती महिलाओं को बाहर निकलने में भी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत, नाला निर्माण और जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

