बक्सर. विभिन्न मांगों को लेकर कार्यरत सभी आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों की बैठक समाहरणालय के न्यू सभा कक्ष में बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह और संचालन बिहार राज्य आईटी कमी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ने की. निर्मल कुमार द्वारा बताया गया कि सेवा नियमित वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर सरकार एवं अधिकारियों के समक्ष लगातार अर्जी लगाने पर भी जब बात नहीं बनी तो कार्यपालक सहायक एवं आई0टी0 सहायकों द्वारा सामूहिक अवकाश एवं भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. दीनानाथ सिंह द्वारा बताया गया कि दुर्गा पूजा के उपरांत कार्यालय खुलते ही 3 एवं 4 अक्टूबर को सभी विभागों में कार्यरत आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक दो दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे. इसके उपरांत 6 अक्टूबर से सभी कर्मी भूख हड़ताल पर रहेंगे. मांगों को लेकर लगातार अधिकारी एवं सरकार के समक्ष गुहार लगाया गया, परंतु हमारी मांगों पर इसी तरह की पहल नहीं की गई. ऐसी स्थिति में सभी विभागों में कार्यरत आईटी एवं कार्यपालक सहायकों में आक्रोश व्याप्त है. इस दौरान रोहित कुमार, अवधेश कुमार, सुघेन्दु प्रसाद, चंद्र विजय कुमार, महेंद्र प्रसाद , राजेश कुमार, विपिन कुमार, कमलेश कुमार, बबलू प्रसाद पासवान, रोहन कुमार, सुनील कुमार, धनलाल पासवान, पंकज तिवारी, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार, धनजी प्रसाद राकेश कुमार, सोनू कुमार, संतोष कुमार, महेंद्र यादव, रवि जी आदि सैकड़ों कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

