बक्सर
. सोमवार को प्रखंड निर्वाचन कार्यालय बक्सर में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक विधानसभा चुनाव के सुचारु संचालन के उद्वेश्य से किया गया. बैठक में प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारियों की उपस्थिति रही. जिसमें उनके द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध AMF (आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं) की स्थिति की समीक्षा की गयी. साथ ही भीएम व भीएम थ्री के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों, तथा संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान एवं व्यवस्थाओं पर भी व्यापक चर्चा की गयी. बैठक में ज्ञानचंद राय, संजीव कुमार, अशोक कुमार पांडेय, सुशील कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

