20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: दल सागर खेल मैदान का कार्य पूरा नहीं होने से युवाओं को परेशानी

जिले के सदर प्रखंड के दलसागर गांव स्थित खेल मैदान की स्थिति विकास के नाम पर काफी खराब हो गयी है

बक्सर. जिले के सदर प्रखंड के दलसागर गांव स्थित खेल मैदान की स्थिति विकास के नाम पर काफी खराब हो गई है. जिसका लाभ भी खिलाड़ियों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिकल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे युवाओं में आक्राेस कायम होने लगा है. इसको लेकर युवाओं ने अब विरोध प्रदर्शन का विचार बना लिया है. उनका मानना है कि विकास के नाम पर खेल मैदान में काफी मिट्टी डाल दिया गया है. जिससे खेल मैदान में प्रवेश करना परेशानी भरा हो गया है. युवाओं ने मैदान को व्यवस्थित एवं सौंदर्यीकरण के नाम पर काफी अव्यवस्थित कर दिया है. आक्रोशित युवाओं ने कहा कि आसपास के दर्जनों गांवों के युवा लंबे समय से इस खेल मैदान में अपनी फिजिकल तैयारी के लिए आते हैं. फुटबॉल, क्रिकेट समेत अन्य राजनीतिक कार्यक्रम भी इस मैदान में ही कराये जाते है. इसके साथ ही कई बड़े प्रतियोगिता इसी मैदान में आयोजित होते है. इस बीच खेल मैदान के विकास और जीर्णोद्धार के नाम पर मिट्टी भराई का कार्य किया गया है. लेकिन संवेदक ने उसमें भारी अनियमितता बरतते हुए मैदान को जर्जर हालत में पहुंचा दिया है. खेल मैदान में फिजिकल तैयारी और खेलकूद करने वाले युवाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. युवाओं की मानें तो दशहरा पर्व के दौरान माता की प्रतिमा का भी इसी मैदान में स्थापना किया जाता है. वह भी प्रभावित हो गया है. बारिश होने के कारण मैदान की सुरत पुरी तरह से बदल गई है. मैदान में मिट्टी भराई के बाद कार्य को अधूरा छोड़ दिये जाने के कारण युवाओं को परेशानी बढ़ गई है. युवाओ ने कहा कि यदि प्रशासन हमारी समस्या का समाधान नहीं करवाता है तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस मौके पर शिवम उपाध्याय, धीरज उपाध्याय, शुभम चौबे, लक्ष्मण कुशवाहा, अभिषेक ठाकुर, वकील पासवान, मल्लू सिंह, रजनीश सिंह, पप्पू ठाकुर, संदीप महतो, गोलु चौबे, निखिल उपाध्याय, अरुण कुमार समेत दर्जनों युवाओं ने विरोध जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel