15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: मैं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संदेश को आप सभी के बीच में बताने आया हूं : रामनाथ ठाकुर

रविवार को डुमरांव के टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल के मैदान में एनडीए द्वारा डुमरांव विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

डुमरांव. रविवार को डुमरांव के टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल के मैदान में एनडीए द्वारा डुमरांव विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भूवन व संचालन जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने की. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री बिहार सरकार संतोष सिंह, संतोष कुमार सुमन मंत्री बिहार सरकार, ललन सर्राफ उपनेता विधान परिषद जदयू, हुलास पांडेय प्रदेश अध्यक्ष संसदीय बोर्ड लोजपा, रेखा गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव रालोमो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष और जदयू जिलाध्यक्ष ने अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को आप सभी के बीच में बताने आया हूं, उन्होंने कहा कि हम आप सभी का ज्यादा समय नहीं लेंगे, आप सभी को भूख लगी होगी, भोजन तैयार है लेकिन मैं आप सभी से दो तीन बातें करना चाहता हूं, उन्होंने कहा कि 2005 के बाद बिहार की स्थिति और परिस्थिति से आपलोग अवगत हैं. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की उन्नति और बिहार की प्रगति के लिए बिहार के विकास के लिए अगर काम किया है तो उस काम को आपसब याद रखेंगे साथ ही कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को जो आप सभी ने 15 महीने उन्हें भारत की गद्दी पर बैठाने का काम किया और एक महीने में जो महाभारत होने वाला है उस महाभारत में आप सभी को सम्मिलित होने के लिए न्योता देने आएं हैं तथा विजय कराने आएं हैं और आपसभी से निवेदन करने आएं हैं हम आप सभी से प्रार्थना करने आएं हैं उन्होंने कहा कि साथियों आपके आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरे जैसे छोटे आदमी को भारत सरकार की मंत्री पद दिलाने का काम किया, उन्होंने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने जो काम किया है उस काम को याद दिलाने के लिए मैं आपसभी के बीच आया हूं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार 2024 में प्रधानमंत्री और वैज्ञानिकों ने किसान के साथ खेत में जाने का काम किया और कम समय में कम पानी में फसल और अनाज को आगे बढ़ाने में संदेश देने का काम किया है, उन्होंने कहा कि जून माह में हमलोगों ने भारत के सोलह जगहों पर जाकर के काम किया है और उससे किसानों की प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर में जो बिजली की कमी थी उसके लिए यहां 660 मेगावाट का उद्घाटन किया, मैं इस चीज को याद दिलाना चाहता हूं इसलिए मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि जो दो-दो युवराज सड़क पर घुम रहे हैं किस लिए घुम रहे हैं किसके लिए घुम रहे हैं इस बात को याद रखना है और आगे आने वाले महाभारत में आपसभी को सचेत रहना है और एक-एक वोट से श्री नितिश कुमार जी और भारत के प्रधानमंत्री के हाथ को मजबूत करना है. वहीं रेखा गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव रालोमो ने कहा कि कार्यकर्ता हर बूथ तक जाएं और लोगों को एनडीए की कार्यों की जानकारी दें उन्होंने कहा कि 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हर क्षेत्र में काम हुआ है, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम किया गया चाहे वह कोई क्षेत्र हो. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललन शर्राफ उप नेता विधानपरिषद जदयू ने कहा कि डुमरांव को आजाद कराना है यहां बीएलए वन और टू भी है डुमरांव आजाद कैसे होगा, इधर उधर भटकने से नहीं होगा, हर बूथ पर 1200 वोट होता है. हुलास पांडेय प्रदेश अध्यक्ष संसदीय बोर्ड लोजपा ने कहा कि सभी दलों मंडल, बूथ के अध्यक्ष को सम्मेलन में आने के लिए आप लोगों का स्वागत करता हूं. आप सब जानते हैं 2005 के बाद बिहार ने विकास किया इसके पहले बाहर जाते थे तो शर्म से बिहार का नाम नहीं बता पाते थे, उन्होंने कहा कि नितीश कुमार के नेतृत्व में अब बिहार को बिहार कहने में गर्व महसूस होता है, बिहार हमारा तरक्की कर रहा है, माननीय प्रधानमंत्री जी जब बिहार आते हैं तो बिहार को बेहतर देकर जाते यह रफ्तार आगे और बढ़े इसे रूकने मत दीजिएगा. सरकार की योजनाओं की अगर चर्चा करें तो पूरा दिन बीत जाएगा, बिहार वासियों को अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रहा है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने अपना कर्म निभाया है, अब आपसब अपना कर्तव्य पूरा कीजिए. मौके पर विंध्याचल कुशवाहा जिलाध्यक्ष रालोमो, अखिलेश सिंह जिलाध्यक्ष लोजपा, बलिराम कुशवाहा जिलाध्यक्ष हम, संतोष कुमार निराला पूर्व मंत्री, अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, श्रीमति अंजूम आरा प्रदेश प्रवक्ता जदयू, प्रशांत कुमार सिंह उर्फ सोनू नेता जदयू, बिनोद राय प्रदेश सचिव, राधेश्याम कुशवाहा, कमलेश सिंह, विद्यानंद विकुल जिला कार्यक्रम समन्वयक, अभिषेक पटेल जिला प्रभारी, राजेश कुशवाहा विधानसभा प्रमारी, धिरज कुशवाहा विधानसभा प्रभारी, सीताराम सिंह, बलिराम पांडेय, भोला सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, नंदलाल पंडित, अमरेंद्र केवट, भोला तिवारी, दया शंकर तिवारी, दीपक यादव, मनोज सिंह, संजय सिंह राजनेता, अमरेंद्र प्रताप पांडेय, धीरज कुमार, नंद जी याद, शीला त्रिवेदी, प्रतिभा सिंह सहित काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel