19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: रामरेखाघाट पर जुटती है श्रद्धालुओं की काफी भीड़

नगर के एतिहासिक व धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट पर तीज पर्व को लेकर काफी भीड़ लगती है.

बक्सर. नगर के एतिहासिक व धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट पर तीज पर्व को लेकर काफी भीड़ लगती है. लेकिन गंगा में आयी बाढ़ के कारण घाट पर गंगा का सिल्ट काफी जमा हो गया है. जिससे स्नान करने वालेे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच 26 अगस्त को हड़तालिका तीज पर्व महिलाओं द्धारा सुहाग की रक्षा को लेकर मनाया जाता है. इस क्रम में गंगा स्नान करने तथा घाट पर मौजूद पंडितों द्धारा कथा का श्रवण कराया जाता है. जिसको लेकर सुबह से ही रामरेखाघाट पर श्रद्धालुओं के आने व जाने का क्रम शुरू हो जाता है. जो देर शाम तक जारी रहता है. ऐसे में गंगा में आई बाढ़ के बाद घाट पर सिल्ट जमा हो जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. घाट पर चारों तरफ सिल्ट ही सिल्ट कायम हो गया है. इसके साथ ही बारिश हो जाने के कारण घाट की सूरत ही बदल गई है. घाट पर जमा कुछ सिल्ट नाला के रूप में बारिश के पानी के बाद कायम हो गया है. जो काफी खतरनाक बन गया है. वहीं ताड़का नाला की तरफ घाट पर गंगा में काफी पानी होने के कारण जा पाना कठिन होगा. वहीं पुराना घाट, पुराना विवाह मंडप घाट पूरी तरह खतरनाक स्थिति में है. इसके साथ ही नया विवाह मंडप में भी सिल्ट दो से तीन फीट तक जमा हो गया है. इसके साथ ही घाट की सीढ़ीयों का अस्तित्व ही सिल्ट के कारण समाप्त हो गया है. वहीं जमा सिल्ट से गंगा तट दलदल एवं फिसलन भरा बना हुआ है. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

सिल्ट से सीढ़ीयों का मिटा अस्तित्व

गंगा का जल स्तर अभी भी काफी उपर है. इसके साथ ही गंगा का धार किनारे पर भी तेज है. पानी अधिक होने व घाट पर सिल्ट जमा होने के कारण सीढीयों का अस्तित्व फिलहाल समाप्त हो गया है. जिसके कारण घाट खतरनाक हो गया है. जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में परेशनी हो रही है. थोड़ी भी सावधानी हटने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है. घाट पर सिल्ट की वजह से दलदल कायम हो गया है.

संभलकर करें स्नान हो सकती है दुर्घटना

घाट पर हड़तालिका तीज को लेकर 26 अगस्त को श्रद्धालुओं एवं व्रतियों की भीड़ लगेगी. व्रति किसी भी विकट परिस्थिति से बचने के लिए तथा घाट की स्थिति को देखते हुए गंगा में स्नान करें. जिससे किसी दुर्घटना से भी बचा जा सकेगा. घाट दलदली व सिल्ट भरा है. जिसपर फिसलन भी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel