19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: खलासी मुहल्ला में सामान लदे ट्रक ने बिजली के पोल में मारी टक्कर

गुरुवार की रात खलासी मुहल्ला में ट्रांसपोर्ट की सामान लदे एक ट्रक ने बिजली के पोल में टक्कर मार दिया.

बक्सर . गुरुवार की रात खलासी मुहल्ला में ट्रांसपोर्ट की सामान लदे एक ट्रक ने बिजली के पोल में टक्कर मार दिया. जिस कारण पोल क्षतिग्रस्त होकर बीच सड़क पर गिर गया. क्षतिग्रस्त पोल के कारण करीब छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिसे लेकर मुहल्ले के लोगों ने नाराजगी प्रकट की. वही पोल गिरने के कारण वार्ड पार्षद का बोर्ड समेत नाले का स्लैब भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस संंबंध में वार्ड नंबर 23 के वार्ड पार्षद गुड्डु कुमार ने कहा कि नो इंट्री क्षेत्र में भी रात में सामान लदे ट्रक आए दिन ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर चले आते हैं. जिस कारण सड़क टूट कर गढ्ढे में तब्दील हो गया है. वार्ड पार्षद का कहना है कि नो इंट्री क्षेत्र में ट्रकों के आवाजाही पर रोक लगाने के लिए पुलिस को पत्र भी दिया गया है. बावजूद पुलिस पैसे लेकर नो इंट्री क्षेत्र में ट्रकों का प्रवेश करा रही है. उनकी माने तो गुरुवार की रात में जिस ट्रक ने बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसकी जानकारी संबंधित थाना को दी गयी. संबंधित थाना की पुलिस मौके पर पहुंची मगर पैसे का लेन-देन कर ट्रक को छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel