ब्रह्मपुर
. स्थानीय अंचल का पूरा दियारा क्षेत्र बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गया है.ब्रह्मपुर और नैनीजोर सड़क पर तीन जगह पानी भर जाने के कारण दियारा क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.भोजपुर जिले से आने वाले गंगा और सोन नदी के पानी के दबाव से ब्रह्मपुर अंचल में बाढ़ की हालत लगातार बिगड़ते जा रही है. गंगा गंगा के साथ सहायक नदी गोकुल और धर्मावती के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण अंचल क्षेत्र के उत्तरी और दक्षिणी नैनीजोर, महुआर, हरनाथपुर, बैरिया, निमेज, गहोना पंचायत के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के बढ़ते प्रकोप से परेशान ग्रामीण अपने घर को छोड़कर सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे हैं.किसी तरह से पानी को पार कर आ जा रहे हैं. लेकिन अगर गंगा नदी के जलस्तर में इसी तरह से वृद्धि की रफ्तार बनी रही तो एक-दो दिनों में उन्हें नाव का सहारा लेना पड़ेगा. इसके अलावा गंगा नदी की सहायक गोकुल जलाशय व धर्मावती नदी के जलस्तर में भी वृद्धि देखी जा रही है. इससे सपही, बलुआ, गायघाट, नंदपुर, सेमरा सहित कई अन्य गांव का संपर्क कट गया है. ग्रामीण किसी तरह से रास्ता बदल कर आ जा रहे हैं. बाढ़ के पानी का तेजी से फैलाव होने से ग्रामीण काफी चिंतित देखे जा रहे हैं. उन लोगों ने अब सुरक्षित जगहों की तलाश शुरू कर दी है. सबसे अधिक चिंता मवेशी और उनके चारे को लेकर हो रही है. इसके अलावा बढ़ते जलस्तर से किसानों को मक्का, बाजरा, सहित सब्जी की फसल के डूबने की चिंता सताने लगी है. इसके बर्बाद होने से किसानों को काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी. दूसरी ओर गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बक्सर कोईलवर तटबंध पर दबाव भी बढ़ गया है. काफी पुराना होने के चलते उस पर हमेशा पानी के दबाव के बीच खतरे की संभावना बनी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

