27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार : बक्सर से दिल्ली की राह अब होगी आसान, गंगा पर 89 करोड़ से बना नया पुल चालू

गंगा नदी पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु को वर्ष 2014 में ही जर्जर घोषित कर बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया था. इससे बड़ी गाड़ियों को छपरा होते हुए उत्तर प्रदेश या दिल्ली जाना पड़ता था. अब लोग पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से चार से पांच घंटे में लखनऊ का सफर तय कर सकेंगे.

बक्सर से लखनऊ और दिल्ली जाने की राह आसान हो गयी है. बुधवार को पटना से आरा होते हुए उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले बक्सर में गंगा नदी पर बने दो लेन के नये पुल और दलसागर स्थित एनएच पर टोल प्लाजा का उद्घाटन हुआ. एनएचआइ के परियोजना निदेशक अमित रंजन ने इसका उद्घाटन किया. 89 करोड़ रुपये से गंगा पर बने इस पुल के चालू होने से बिहार और उत्तर प्रदेश के आम लोगों सहित व्यापारियों को काफी मदद मिलेगी.

चार से पांच घंटे में लखनऊ

इससे पहले गंगा नदी पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु को वर्ष 2014 में ही जर्जर घोषित कर बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया था. इससे बड़ी गाड़ियों को छपरा होते हुए उत्तर प्रदेश या दिल्ली जाना पड़ता था. इससे उन्हें 150 किमी ज्यादा दूरी तय करनी होती थी. अब लोग पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से चार से पांच घंटे में लखनऊ का सफर तय कर सकेंगे. वहीं, दिल्ली जाने वालों को ग्रीन हाइवे के रास्ते दस घंटे लगेगा.

जीप और कार के लिए 95 रुपये लगेगा टोल टैक्स

दलसागर गांव के पास बने टोल प्लाजा को भी बुधवार से चालू कर दिया गया है. जीप व कार के लिए 95 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहन के लिए 150 रुपये, बस और ट्रक के लिए 315 रुपये, तीन धुरी वाहन से 345 रुपये, चार से छह धुरी वाले वाहन से 495 रुपये, विशाल वाहन या सात धुरी वाहन के लिए 605 प्रति ट्रिप टोल टैक्स लगेगा. बक्सर नंबर प्लेट वाले वाहन या अन्य जगह के वाहन जो बक्सर के पते पर रजिस्टर्ड होंगे, उससे 330 रुपए प्रति महीने का टैक्स लगेगा. ट्रैक्टर, दो पहिया वाहन व ऑटों से शुल्क नहीं वसूला जायेगा. व्यावसायिक ट्रैक्टरों का शुल्क लगेगा.

Also Read: पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से पटना के मुख्य स्थानों के लिए चलेंगी परिवहन निगम की बसें, बनेंगे तीन यात्री शेड

एक नजर नये पुल पर

  • 1.122 किमी लंबाई

  • 14.05 मीटर चौड़ाई

  • 89 करोड़ लागत

  • 630 मीटर एप्रोच रोड पुल के दक्षिण तरफ

  • 590 मीटर एप्रोज रोड पुल के उत्तर तरफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें