buxar news : बक्सर. नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 वर्षीया पीड़िता किसी परिचित से मिलने शहर के कृष्णा नगर कॉलोनी गयी थी. इसी दौरान उसके परिचित के अलावा अन्य तीन साथियों ने कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया और वारदात के बाद फरार हो गये. पीड़िता द्वारा मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार आरोपितों में नहर कॉलोनी निवासी प्रिंस कुमार, मुन्ना कुमार और साजिद यादव शामिल हैं. चौथे आरोपित की तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच, न्यायालय में बयान और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने की कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस गंभीर प्रकरण में किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जायेगा और जल्द शेष अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

