नावानगर. सिकरौल थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सिकरौल बाजार में छापेमारीं किया. छापेमारी में बाजार स्थित मुन्ना बिन्द के फल दुकान से 6 पीस एट पीएम शराब बरामद हुआ.शराब बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की मुन्ना बिन्द जो सिकरौल बिन्द टोली का रहने वाला है फल दुकान के आड़ में शराब बिक्री कर रहा है. सूचना पर तत्काल छापेमारी किया गया. छापेमारी में फल दुकानदार को 6 पीस शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

