15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 24.42 करोड़ की लागत से बनने वाले विश्वामित्र पार्क का शिलान्यास आज

24 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क को लेकर लंबे समय से योजना तैयार की जा रही थी

बक्सर

. शहरवासियों के लिए एक नई सौगात के रूप में विकसित होने जा रहे विश्वामित्र पार्क का शिलान्यास आज सोमवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सुनील कुमार करेंगे.लगभग 24 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क को लेकर लंबे समय से योजना तैयार की जा रही थी.अब जब इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, तो पूरे जिले में उत्साह का माहौल है.वन विभाग की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है और अंतिम रूप देने में विभागीय अधिकारी जुटे हुए हैं.

वन विभाग के रेंजर सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पार्क न केवल शहर के सौंदर्यीकरण में सहायक होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और जनसामान्य के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा.पार्क में बच्चों के खेलने के आधुनिक साधन, वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, मेडिटेशन एरिया, वाटर बाडी, वनों की विविध प्रजातियाँ और अन्य पर्यावरणीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. शिलान्यास कार्यक्रम में कई बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की पुष्टि की गई है.इस मौके पर बिहार के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अभय कुमार द्विवेदी, वन संरक्षक पटना एस. सुधाकर, वन विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार, बक्सर के डीएफओ प्रदुमन गौरव, जिलाधिकारी विघानंद सिंह, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, एडीएम अरुण कुमार सिंह कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं, जनप्रतिनिधियों में बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह, विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह, विधायक मुन्ना तिवारी, अजीत कुशवाहा, विश्वनाथ राम और शंभूनाथ यादव भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक और वन विभाग की टीमें पूरी तरह से सक्रिय हैं.मंच सजावट से लेकर आमंत्रण प्रक्रिया तक, हर स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel