13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: कार्यक्रम की तैयारी को लेकर वन संरक्षण पदाधिकारी एस सुधाकर ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जिले में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से बनाए जाने वाले विश्वामित्र पार्क के शिलान्यास की तैयारी जोरों पर है.

बक्सर. जिले में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से बनाए जाने वाले विश्वामित्र पार्क के शिलान्यास की तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में शुक्रवार को वन संरक्षण अधिकारी एस. सुधाकर ने शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सकें. प्रभात खबर से बातचीत करने के दौरान वन संरक्षण अधिकारी ने कहा कि पार्क का निर्माण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. उन्होंने अधिकारियों को तैयारी के हर बिंदु पर ध्यान देने और शिलान्यास कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी न रहने देने का निर्देश दिया. निरीक्षण के समय उन्होंने स्थल पर चल रही साफ-सफाई, मंच निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली. डीएफओ प्रदुम्न गौरव ने बताया कि विश्वामित्र पार्क का निर्माण 24.42 करोड़ रुपये की लागत से वन विभाग द्वारा कराया जाएगा.यह पार्क न केवल हरियाली का प्रतीक बनेगा, बल्कि जिलावासियों के लिए प्राकृतिक सौंदर्य का नया केंद्र होगा.उन्होंने बताया कि पार्क का शिलान्यास 25 अगस्त को राज्य के पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार द्वारा किया जायेगा. जिले के नागरिकों के लिए यह पार्क एक बहुप्रतीक्षित सौगात होगी. अनुमान है कि पार्क में पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को दर्शाने वाले कई विशेष आकर्षण जोड़े जाएंगे. यहां आने वाले लोगों को प्रकृति के नजदीक लाने का प्रयास होगा. खासकर बच्चों और युवाओं को प्राकृतिक धरोहर से जोड़ने के लिए पार्क की संरचना विशेष रूप से विकसित की जायेगी. निरीक्षण के दौरान रेंजर सुरेश कुमार, वनरक्षी नितीश कुमार, बिट्टु कुमार और विंध्याचल कुमार भी मौजूद रहे. इन अधिकारियों ने वन संरक्षण अधिकारी को चल रही तैयारियों की जानकारी दी और कार्यक्रम को सफल बनाने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel