buxar news : बक्सर. नगर के सिविल लाइन मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एसिड अटैक किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के पांच युवक झुलस गये. घटना के तुरंत बाद सभी पीड़ितों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पूछताछ कर घटना से अवगत हुई. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कानूनी प्रक्रिया में जुट गयी है. पीड़ितों में सिविल लाइंस निवासी बिट्टू रजक, माही वर्मा, आदित्य सिंह, राज चौहान व मुन्ना यादव शामिल हैं. एक पक्ष के बिट्टू रजक के मुताबिक कि वह वीडियो शूट करने के लिए घर से निकला था. उसी समय सतीश वर्मा व माही वर्मा की ज्वेलरी दुकान के पास पहले से घात लगाये लोग उसके साथ मारपीट करने लगे और एसिड फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं दूसरे पक्ष के सतीश वर्मा का आरोप है कि दो दिन पूर्व शराब तस्करी के मामले में आरोपित बिट्टू रजक के घर पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को चकमा देकर आरोपित फरार होने में कामयाब रहा था. उसी को लेकर बिट्टू रजक को शक है कि उनके परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देकर छापेमारी करायी गयी थी. इसी शक में बिट्टू कुछ लोगों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा और धमकी देने लगा, जिससे विवाद बढ़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

