केसठ. प्रखंड के रामपुर गांव स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर छात्रावास में मंगलवार को गैस पाइप लीक होने से अचानक आग लग गयी. आग लगते ही छात्रावास परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस छात्रावास में आरा के छात्रों को शिफ्ट किया गया है. छात्रों को सुबह जलपान बनाने के लिए जैसे ही गैस जलायी गयी तो पाइप लीक होने के कारण आग लग गयी. यह देख खाना बनाने वाली रसोईया एवं बच्चे इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि आग लगने के कारण कुछ देर के लिए छात्रावास में दहशत का माहौल बना रहा. प्रशासन द्वारा गैस पाइप लाइन की जांच कर आवश्यक सुरक्षा उपाय करने की बात कही गयी. वहीं, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने बताया कि गैस के पाइप लीकेज होने से आग लगी की घटना हुई है, परंतु समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. कोई हताहत नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

