बक्सर. शहर के यमुना चौक के नजदीक स्थित तिलक होटल में बतौर मैनेजर का काम करने वाला कर्मी गायब हो गया है. लापता कर्मी कृष्णा मिश्रा भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी सिद्धनाथ मिश्रा का पुत्र है. इस संबंध में सिद्धानाथ मिश्र के आवेदन पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू कर रही है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की है.पुलिस के मुताबिक तिलक होटल में मैनेजर का कार्य करने वाला 24 वर्षीय युवक कृष्णा मिश्रा का उसकी मां से 5 सितंबर को आखिरी बार टेलिफोनिक बातचीत हुई थी. उसके बाद से ही उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया है. होटल मालिक के जवाब से उसके परिजन व पिता संतुष्ट नहीं हैं तथा उन्हें शंका है कि कृष्णाा मिश्रा के गायब होने की बात छिपाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

