कृष्णाब्रह्म (बक्सर) स्थानीय थाना क्षेत्र के दिया परमेश्वर गांव में शनिवार को भूमि विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 27 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष के जख्मी महेंद्र गिरी ने आरोप लगाया कि पूर्व विवाद को लेकर शनिवार को कहासुनी हुई और बात बढ़ते-बढ़ते हिंसा तक पहुँच गई. आरोप है कि इस दौरान श्रीभगवान गिरी, शंभूनारायण गिरी, उदयनारायण गिरी सहित 17 लोग मारपीट में शामिल हुए. वहीं, दूसरे पक्ष के जख्मी श्रीभगवान गिरी ने अपने बयान में कहा कि वे अपने मकान की छज्जा निकाल रहे थे. तभी विरोध करते हुए दूसरे पक्ष के लोग मारपीट पर उतारू हो गए. उनके बयान पर महेंद्र गिरी, रवींद्र गिरी, मिथलेश गिरी सहित 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों पक्षों की ओर से हुई इस हिंसक झड़प में कई लोग जख्मी हुए. फिलहाल उनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

