14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: पूर्व से हुए केस को हटाने के लिए सोंवा में मारपीट

स्थानीय थाना क्षेत्र के सोवां गांव में बुधवार को पूर्व से हुए केस को हटाने के लिए दबंगों के द्वारा मारपीट किया गया. मारपीट के दौरान एक सोने की चेन के साथ पन्द्रह सो रुपए नगद छिनने का आरोप.

कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र के सोवां गांव में बुधवार को पूर्व से हुए केस को हटाने के लिए दबंगों के द्वारा मारपीट किया गया. मारपीट के दौरान एक सोने की चेन के साथ पन्द्रह सो रुपए नगद छिनने का आरोप. इस संबंध में सोवां गांव के निवासी अजीत सिंह, पिता त्रिलोकी सिंह स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए बताया कि 28 अगस्त को मैं अपने दलान पर बैठा था, तभी अशोक सिंह, पिता द्वारिका से मेरे दरवाजे पर पहुंच कर गाली देने लगे मैं जब इसका विरोध किया तो उनके द्वारा कहा गया कि तुम अपने लड़के से हमको गोली मरवाया था. इसके बाद उन्होंने गाली देते हुए कहा कि मुझ पर केस किए हो, जितना जल्दी हो सके केस सुलह कर हटाओ नहीं तो अब मैं तुझे गोली मार दूंगा. अजीत ने बताया कि हमको हर समय इसी तरह से धमकाते रहते हैं. उन्होंने बताया कि अशोक सिंह का बेटा मुझे जान से मारने के लिए हमारे ऊपर पूर्व में गोली चलाया था, जिसके आलोक में मेरे द्वारा उसी समय प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसका केस नंबर 119/22 है. उन्होंने बताया कि केस सुलह करने के लिए अभी हमको मार ही रहे थे तभी विजेंद्र सिंह, पिता पारसनाथ सिंह, गुड्डू सिंह, पिता विजेंद्र सिंह, नंदू सिंह, पिता द्वारिका सिंह लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए तथा विजेंद्र सिंह हमको पकड़ लिए और मारने पीटने लग गए. इसी बीच मेरे गर्दन से एक सोने का चैन व पन्द्रह सौ रूपये नगद पॉकेट से निकलकर भाग गए. जब तक अगल-बगल के लोग हल्ला-गुल्ला सुनकर पहुंचे तब तक वहां से ये लोग भाग गए. थानाध्यक्ष चंचल कुमार महंथा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel