नावानगर. स्थानीय पुलिस ने केसठ गांव से दो नशेड़ियों को शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ियों की पहचान केसठ निवासी बुट्टन नट और मुन्ना नट के रूप में हुई दोनों आपस में बाप बेटे हैं. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचना दिया गया कि दो नशेड़ी शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया. मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद दोनों को कोर्ट भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

