18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आलू, गन्ना, तंबाकू आदि नकदी फसलों के जरिये बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं किसान : बीएओ

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शनिवार को रबी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. आत्मा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित उक्त गोष्ठी की अध्यक्षता बीएओ राकेश कुमार ने की.

चौसा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शनिवार को रबी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. आत्मा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित उक्त गोष्ठी की अध्यक्षता बीएओ राकेश कुमार ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख सुनीता राय एवं बनारपुर पंचायत की मुखिया ममता देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. किसानों को संबोधित करते हुए बीएओ ने कहा कि बदलते समय में पारंपरिक खेती के साथ-साथ नगदी फसलों की खेती अपनाकर किसान अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं. रबी मौसम में आलू, गन्ना, तंबाकू सहित अन्य नगदी फसलों का उत्पादन कर किसान बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसानों के हित में सरकार कृषि यांत्रिकरण, मिट्टी जांच अभियान, प्राकृतिक खेती, बीज वितरण, पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण, गोदाम निर्माण, पराली प्रबंधन एवं नियंत्रण जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान खेती की लागत कम कर सकते हैं और उत्पादन बढ़ा सकते हैं. खेतों पराली न जलाए. समय-समय पर मिट्टी जांच कराकर संतुलित उर्वरक के प्रयोग की अपील की, जिससे फसल की गुणवत्ता और पैदावार दोनों में सुधार हो सके. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल चक्र अपनाने, उन्नत बीजों के चयन, वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने तथा आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए वैज्ञानिकों ने बताया कि प्राकृतिक खेती अपनाने से न केवल उत्पादन लागत घटती है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहती है. गोष्ठी के अंत में किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया. कार्यक्रम का संचालन अमान अहमद ने किया. गोष्ठी में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, आफताब आलम, कृषि समन्वयक प्रमोद कुमार राय, प्रमोद कुमार सिंह, रमेश कुमार, शशिभूषण सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमृता सिंह, श्रीराम सिंह अदि किसान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel