कृष्णाब्रह्म
. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के हरखाही मठिया गांव में चोरी की वारदात सामने आई है. बीते 16 अगस्त की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नगदी, गहनों और मोबाइल सहित कीमती सामान चोरी कर लिया. चोर घर से एक ट्रॉली बैग लेकर फरार हो गए. जिसमें हजारों रुपये की नकदी और कीमती मूल्य के गहने रखे हुए थे. थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित महिला प्रतिमा देवी ने बताया कि घटना की रात वह अपने घर में सो रही थी. तभी अज्ञात चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घर में घुस गए और अलमारी में रखा ट्रॉली बैग उठा ले गए. बैग में करीब चार हजार नगदी, सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की पायल, मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान रखा हुआ था. सुबह उठने पर जब महिला ने बैग गायब देखा तो पूरे घर में अफरा-तफरी मच गयी. पीड़िता ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. महिला के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिससे लोग दहशत में है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्ती व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. कृष्णाब्रह्म थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

