buxar news : डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले पुराना भोजपुर अंडर पास के समीप पुलिस ने शहर में जानेवाली मुख्य रोड पर नो इंट्री नियमों को सख्ती से पालन कराने के लिए कड़ा कदम उठाया है. नो इंट्री के दौरान प्रतिबंधित वाहनों को समय से पहले शहर में प्रवेश करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने पुराना भोजपुर अंडरपास के समीप दो पुलिसकर्मियों की अस्थायी ड्यूटी लगा दी है. नो इंट्री को सख्ती से लागू कराने के लिए सिपाही जितेंद्र कुमार तथा छोटेलाल को रात 10 बजे से पहले किसी भी ट्रक, ट्रेलर के साथ भारी वाहनों को शहर की ओर प्रवेश करने से रोकने की जिम्मेदारी दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर में नो इंट्री लागू होने के बावजूद कई बार बड़े वाहन निर्धारित समय से पहले ही अंदर घुस जाते थे, जिसके कारण डुमरांव बाजार क्षेत्र में जाम की गंभीर समस्या हो जाती थी. डुमरांव बाजार में जाम लगने के कारण व्यवसाय पर भी असर पड़ता है. इसके साथ ही कई बार इस जाम में स्कूली बस भी फंस जाती है. स्थानीय लोग इस समस्या के कारण लंबे समय से परेशान थे तथा पुलिस को भी लगातार शिकायतें मिल रही थीं. ऐसी स्थिति को देखते हुए नया भोजपुर थाना पुलिस ने यह विशेष व्यवस्था लागू की है, ताकि नो इंट्री के नियमों का सही तरीके से पालन कराया जा सके तथा शहर में यातायात सुचारू रूप से कायम रहे. पुलिस के अनुसार, हाल ही में नो इंट्री के दौरान प्रवेश किये 30 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 60 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया था. इसके बावजूद भी समस्या पूरी तरह समाप्त नहीं हुई थी, जिस कारण अंडरपास के समीप पुलिस को तैनात किया गया है. नया भोजपुर थाना पुलिस के इस कदम की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है. लोगों का कहना है कि इससे न केवल बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या कम होगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

