डुमरांव़ डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अंचलाधिकारियों (सीओ), बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ), कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा (पीओ–मनरेगा) तथा कर्मचारी अमीन (केसी) उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए आवश्यक भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा इससे जुड़े लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करना था. बैठक के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन स्थलों पर आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना प्रस्तावित है, वहां यदि अतिक्रमण की समस्या है तो उसे चरणबद्ध तरीके से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मौजा स्तर पर अतिक्रमण से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, सीपीग्राम, सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी से संबंधित लंबित मामलों की भी विस्तार से समीक्षा की गयी. एसडीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े इन मामलों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादन किया जाए, ताकि आम जनता को समय पर राहत मिल सके. अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना के लिए भूमि की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है. इससे क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं, बच्चों तथा आम नागरिकों को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और अन्य सरकारी सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और विकास कार्यों को गति देने का आह्वान किया. बैठक में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

