बक्सर. जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के संबंध में जिला के अन्य पदाधिकारी एवं जिला में कार्यरत वैध एनबीएफसी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सह सक्षम प्राधिकारी (एनबी एफसी ) बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्त्ता बैंकिंग, निदेशक एनइपी डीआरडीए बक्सर, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन, डीआरडीए बक्सर, जिला अग्रणी प्रबंधक एवं जिला के वैध एनबीएफसी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला अग्रणी प्रबंधक एवं एनबीएफसी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को अवगत कराया गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को दस हजार रुपये की राशि का उनके खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है. उक्त राशि जीविका दीदियों को स्व-रोजगार हेतु राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही है. बैंक/NBFC/Micro Finance कंपनी को सुनिश्चित करना है कि यदि किसी भी जीविका दीदी द्वारा पूर्व में किसी प्रकार का ऋण लिया गया है तो उसके किस्त के रूप में उक्त राशि की कटौती न की जाय और न ही उक्त राशि का दुरूपयोग हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

