बक्सर. दुर्गा पूजा के अवसर पर बक्सर जिला प्रशासन ने अग्नि सुरक्षा को लेकर सोमवार को विशेष जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर डीएम ने नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर मोनालिसा प्रशिक्षण केंद्र के सचिव विनोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे. मोनालिसा प्रशिक्षण केंद्र की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें अग्नि सुरक्षा के साथ-साथ मतदाता जागरूकता को लेकर भी विशेष प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम के तहत राजपुर, इटाढ़ी, चौसा और धनसोई के पूजा पंडालों में लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव, जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी, अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी बक्सर सहित अग्निशमन विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

