21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : जिला सम्मेलन में पेंशनरों की हालात पर हुई चर्चा

buxar news : सर्वसम्मति से डॉक्टर भूपेंद्र नाथ मुख्य संरक्षक, तो डॉ अनिल सिंह बने संरक्षक

बक्सर. जिला पेंशनर एसोसिएशन जिला बक्सर का प्रथम जिला सम्मेलन पुराना अस्पताल परिसर में आरंभ हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता साथी नित्यानंद ओझा एवं परमहंस ने किया, जबकि मंच संचालन जिला संयोजक अरुण कुमार ओझा ने किया. वक्ताओं ने संबोधित करते हुए राज्य महामंत्री साथी रामेश्वर सिंह ने पेंशनों के हालात पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आठवां वेतन आयोग में शंका है कि पेंशनरों को ठगने का काम किया जायेगा. इसलिए तमाम साथियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में संगठन को मजबूत बनाने के लिए लग जाएं. सरकार से मांग किया गया कि 5 वर्ष पर 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 85 वर्ष में 100 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का प्रावधान किया जाये. 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता का मूल वेतन में जोड़ा जाये. कोरोना काल के नाम पर रुक गए 18 माह का महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाये. पुरानी पेंशन लागू किया जाये आदि मांगों पर बल देने के लिए 18 दिसंबर को पटना में सामूहिक सिस्टम मॉडल मिल जाएगा। सभा को जिला मंत्री भोजपुर वैद्यनाथ सिंह एवं राज्य उपाध्यक्ष भगवान प्रसाद ने भी संबोधित किया. अगले सत्र के लिए नयी कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ, जिसमें मुख्य संरक्षक डॉ भूपेंद्र नाथ, संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह, मानव सदस्य रेवती रमण पाठक, सम्मानित अध्यक्ष धर्मदेव तिवारी, अध्यक्ष नित्यानंद, उपाध्यक्ष राम, सुरेश सिंह, नित्यानंद श्रीवास्तव, सिंहासन प्रसाद, सिद्धनाथ यादव, विश्वनाथ प्रसाद, महावीर पंडित, वीरेंद्र कुमार सिंह कन्हैया सिंह सहायक जिला मंत्री अमरनाथ सिंह एवं परमहंस सिंह, संयुक्त मंत्री अवध बिहारी सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद, महावीर भगत, रामदुलारी देवी, रविंद्र कुमार सिंह, गोपाल जी वर्मा, आशा देवी, शशि बाला कुमारी, कोषाध्यक्ष हरे राम सिंह, जिला मंत्री के पद पर सर्वसम्मति से अरुण कुमार ओझा निर्वाचित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel