राजपुर.
थाना क्षेत्र के चौसा प्रखंड अंतर्गत सोनपा गांव के निकट कर्मनाशा नदी में बुधवार की शाम एक 22 वर्षीय युवक अनीश कुमार पानी की तेजधार में बह गया.जिसका शव लगभग 24 घण्टे बाद कर्मनाशा नदी से उतर प्रदेश की सीमा के नजदीक से बरामद किया गया.रात भर ग्रामीण इसकी तलाश कर रहे थे.जिसका शव गुरुवार को दोपहर बाद उतर प्रदेश के बलुआ घाट के नजदीक देखा गया.जिसे देखते ही ग्रामीणों की भींड़ इक्ठा हो गयी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेंज दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन दोपहर बाद सोनपा गांव निवासी शिवशंकर राम का पुत्र अनीश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ नदी किनारे चला गया.गांव के ही दो युवक पानी में उतरकर स्नान करने लगे. यह भी उनके साथ स्नान करने लगा. तभी पानी की तेजधार में वह बह गया.जिसकी सूचना पर पहुंचे चौसा बीडीओ, सीओ एवं राजपुर थाना अध्यक्ष संजय पासवान ने स्थिति का जायजा लेते हुए स्थानीय गोताखोर की मदद से इसकी तलाश शुरू कर दी थी. लगभग 24 घंटे बाद शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

