ब्रह्मपुर
. घर के बाहर लगे बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गयी. तेज बारिश के चलते खंभे में करेंट उतर आया था. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में बुधवार की देर शाम तेज बारिश में घर के बाहर लगे बिजली के खंभे में करंट उतर आया. तभी शंकर यादव (13 ) पिता रामदयाल घर के बाहर निकला. खंभे के पास पहुंचते ही करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगा. परिजनों ने किसी तरह उसे अलग किया व रघुनाथपुर सीएचसी ले गये. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

