23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: किला मैदान से तिरंगा यात्रा: देशभक्ति की लहर में उमड़ा जनसैलाब

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बक्सर में बीजेपी नेत्री व लाइफ कोच वर्षा पांडेय के नेतृत्व में किला मैदान से निकाले गए तिरंगा यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

बक्सर

. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बक्सर में बीजेपी नेत्री व लाइफ कोच वर्षा पांडेय के नेतृत्व में किला मैदान से निकाले गए तिरंगा यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तिरंगा यात्रा में शामिल शहरवासियों ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिए राष्ट्र प्रेम की नई लहर पैदा कर दी. लोगों में गजब उत्साह दिखा. बच्चों से लेकर बुजर्गों व महिलाएं तक शामिल रही. भाजपा नेत्री एवं आर्ट ऑफ लिविंग की लाइफ कोच वर्षा पांडेय के आह्वान पर किला मैदान से तिरंग यात्रा का शुभारंभ किया गया. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मुनीम चौक पहुंचा और वहां से पुनः किला मैदान में पहुंचकर सम्पन्न हुआ. यह यास्त्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरा. इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल एनसीसी कैडेट, पूर्व सैनिक, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रेडक्रास, रामलीला समिति , भाजपा युवा मोर्चा, आरएसएस, बीजेपी, अभाविप, भाजपा महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक युवा मोर्चा,अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सदस्यों समेत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने वंदे मातरम्, जय हिंद और जय भारती का नारा लगाते रहे. जिन्होंने राष्ट्र प्रेम का अद्वितीय मिशाल पेश की. यात्रा के दौरान शहर में जगह-जगह नागरिकों ने स्वेच्छा से तिरंगा यात्रियों के लिए स्वागत अभिनंदन और जलपान की व्यवस्था की थी. इन सत्कार स्थलों पर देशभक्ति गीतों की धुन और तिरंगे की लहराती छटा ने माहौल को और भी गरिमामय बना दिया. इस मौके पर वर्षा पांडेय ने कहा कि यह यात्रा भारत के संविधान, संप्रभुता और सांस्कृतिक गौरव का सम्मान है. तिरंगा यात्रा का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि नागरिकों को अपने मौलिक कर्तव्यों की याद दिलाना, देश की एकता-अखंडता को सुदृढ़ करना और आने वाली पीढ़ी में राष्ट्र के प्रति गर्व की भावना जागृत करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel