19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: चौसा के छह किमी की परिधि में फ्री बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने पर बोर्ड में बनी सहमति

नगर पंचायत चौसा कार्यालय में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता और कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार के संचालन में की गयी

चौसा. नगर पंचायत चौसा कार्यालय में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता और कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार के संचालन में की गयी. जिसमें नगर पंचायत के आम जन के हित और चौसा नगर के समग्र विकास को लेकर कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. चौसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी ने सबसे पहले प्रमुख मुद्दे के रूप में नगर पंचायत चौसा के 6 किलोमीटर की परिधि में फ्री बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रखा गया. इस पर बोर्ड के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी. बैठक में माना गया कि फ्री बिजली व्यवस्था लागू होने से चौसा नगर पंचायत के इलाकों को सीधा लाभ मिलेगा तथा विकास की गति और तेज होगी. साथ ही उक्त मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को शीघ्र पत्राचार कर मांग को सशक्त रूप से रखा जाएगा. इसके साथ ही नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सीमेंटेड कुर्सियों, तिरंगा लाइट तथा आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कर जन सुविधाओं को और बेहतर बनाने, GST सुधार के अंतर्गत चार स्लैब से घटाकर दो स्लैब किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया. नली-गली निर्माण एवं मरम्मत से जुड़ी योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई, जिससे नगर की स्वच्छता और सुगमता में उल्लेखनीय सुधार होगा. चेयरमैन ने कहा कि नगर पंचायत चौसा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और जनता की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. बैठक में नगर पंचायत चौसा की उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, वार्ड पार्षद सदस्य ललिता देवी, अंजू कुमारी, रंजू देवी, पार्वती देवी, दिनेश कुमार, चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत के अलावे सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मो. अरशद हैदर नक़वी, प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel