buxar news : डुमरांव. शुक्रवार को डुमरांव नगर परिषद के सभागार में कार्यकारी सभापति विकास ठाकुर की अध्यक्षता में एक साधारण बोर्ड की बैठक की गयी.
वहीं बैठक की संचालन कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दूबे ने किया. इस बैठक में डुमरांव विधायक राहुल सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से पांच एजेंडों पर चर्चा की गयी, जिसमें विशेषकर गत बैठक की संपुष्टि योजना के चयन तथा प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार, पूर्व के कार्यकालों के भुगतान पर विचार, इसके साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी. बैठक के शुरू होते ही वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद शयमुला कुरैसी ने कहा कि बिना पार्षद की सहमति लिये ही नगर में सड़कों का निर्माण कराया गया है. उनके सवाल के जवाब देते हुए कार्यकारी सभापति ने कहा कि भुगतान के लिए पार्षद की सहमति निहायत जरूरी है. वहीं, इस पर इओ ने कहा कि पूर्व में जितने भी योजनाओं का कार्य हुआ है, उस योजनाओं को कनीय अभियंता द्वारा स्थल निरीक्षण कर जांच की जाये. साथ ही दो वार्डों को जोड़ने वाली सड़क में दोनों वार्ड पार्षद की सहमति होना अनिवार्य है. वहीं, तत्कालीन इओ मनीष कुमार के कार्यकाल पर भी कई प्रश्न वार्ड पार्षदों ने खड़ा किया तथा कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान जबरदस्ती कार्य कराया गया है, जिसकी जानकारी तक भी हमलोगों को नहीं दी गयी.ठंड से बचाव के लिए जल्द बांटे जाएं कंबल
वहीं, बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र में अलाव व कंबल की खरीदारी पर वार्ड पार्षदों ने कहा कि इसे जल्द से जल्द वितरण करना चाहिए. इसके साथ ही वार्ड पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र का विस्तार हुआ है, लेकिन नगर परिषद द्वारा 14 प्वाइंट पर ही क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था की जाती है. इस बार इसमें वृद्धि होनी चाहिए, जिस पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इसको लेकर सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने पैड पर लिखकर मुझे जानकारी दें.ड्रेनेज व्यवस्था को किया जायेगा मजबूत
इसके बाद ड्रेनेज व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बैठक के दौरान स्थानीय विधायक राहुल सिंह द्वारा बोर्ड के समक्ष सुझाव दिया गया, जिसे प्रमुखता से लेते हुए कार्यकारी सभापति विकास ठाकुर ने कहा कि इसको प्रोसिडिंग में दर्ज की जाये तथा इसपर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाये. इसको लेकर इओ राहुल धर दुबे ने बैठक के दौरान नगर परिषद के तकनीकी सहायक को स्थल निरीक्षण करने एवं तेजी से कार्य करने को लेकर निर्देश जारी किया.डंपिंग यार्ड के लिए लीज पर ली जायेगी जमीन
वार्ड संख्या 23 के पार्षद धीरेंद्र निराला ने डंपिंग यार्ड को लेकर बैठक में आवाज उठायी, जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि डंपिंग यार्ड के लिए लीज पर जमीन लेने का प्रावधान विभाग द्वारा बनाया गया है. इसके लिए पांच एकड़ भूखंड की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एमवीआर के चार गुणा तथा शहरी क्षेत्र में दोगुना राशि देने का प्रावधान है. इसकी पूरी प्रक्रिया जिलास्तरीय टीम की निगरानी में की जायेगी.अनुपस्थित लेखपाल को शोकॉज
इओ ने शहरी क्षेत्रों में जितने भी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं, उसे तत्काल मरम्मत कर चालू करने का निर्देश दिया. बोर्ड की बैठक के दौरान नगर परिषद के लेखपाल उत्तम कुमार के अनुपस्थित रहने पर इओ ने स्पष्टीकरण का निर्देश जारी किया. वहीं, अधिकांश पार्षदों ने उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. उन लोगों ने कहा कि उनकी कार्यशैली हमेशा से दागदार रही है. पार्षदों ने कहा कि उनको तत्काल हटाते हुए विभागीय लेखपाल को नियुक्त किया जाये. इसके लिए उपसभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी को नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र भेजने का निर्देश देते हुए कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

