डुमरांव . गुरुवार को स्थानीय हरि जी के हाता स्थित भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की पुण्यतिथि बिस्मिल्लाह खां संगीत एकेडमी में मनायी गयी. इस अवसर पर एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति की. हार्मोनियम पर नन्हा कलाकार कृष ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य छात्र-छात्राओं में खुशी, खुशबू, मुन्ना तथा आचार्य आशीष पांडेय ने भी आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर एकेडमी की प्राचार्या कुमारी सुमन ने भी अपने भजन गायन से सभी उपस्थित श्रोताओं को मनमुग्ध कर दिया, उन्होंने कहा कि बिस्मिल्लाह खां संगीत एकेडमी की ओर से प्रभाकर का कोर्स भी कराया जाता है. इसके लिए यहां बेहतर तैयारी कराया जाती है. मौके पर उपस्थित डॉ बी.एल प्रवीण ने बताया कि डुमरांव में बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय खोलने का प्रयास बिहार सरकार की तरफ से जारी है. इससे संगीत के प्रति नयी जागरूकता आएगी तथा प्रतिभाओं को विशिष्ट पहचान मिलेगी. इस अवसर पर श्रोताओं में हरेराम मिश्र, प्रभुनाथ यादव, मदन प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

