बक्सर. जन शिक्षण संस्थान, बक्सर द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अनुदेशिकाओं के लिए 12 एवं 13 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन जन शिक्षण संस्थान मुख्य कार्यालय, मुसाफिरगंज में किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जन शिक्षण संस्थान के संस्थापक चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह, लीड बैंक बक्सर के प्रबंधक तथा संस्थान के निदेशक कुमारी मधु सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन श्रीकृष्ण वेलफेयर सोसाइटी, पटना के कार्यकारी निदेशक अभिषेक आनंद द्वारा डेटा साइंस एवं डेटा एनालिसिस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही मार्केटिंग हेड राहुल कुमार गौतम ने डिजिटल मार्केटिंग पर उपयोगी सत्र लिया. इसके अतिरिक्त लीड बैंक, बक्सर के प्रबंधक द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गयी. कार्यक्रम के दूसरे दिन सोशल मनीष एसोसिएशन द्वारा सिलाई एवं टेलरिंग, कढ़ाई, बुनाई एवं गृह-आधारित हस्तशिल्प कार्य, ब्यूटीशियन, मेहंदी एवं सैलून सेवाएं, साथ ही डिजाइन क्रिएशन हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उत्पाद एवं सेवा फोटोग्राफी तथा कैटलॉग निर्माण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. इस दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को नवीन कौशल, डिजिटल ज्ञान एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण से सशक्त बनाना था. जिससे वे अपने कार्यक्षेत्र में अधिक प्रभावी ढंग से योगदान दे सकें. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान, बक्सर के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं 30 अनुदेशिकाओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

