16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : अररिया में शिक्षिका की हत्या के खिलाफ बक्सर में कैंडल मार्च

buxar news : विरोध जता रहे शिक्षकों ने कहा- सुरक्षा के लिए समाज और सरकार दोनों की पहल जरूरी

buxar news : बक्सर. अररिया नरपतगंज थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका शिवानी कुमारी की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है, जिसके विरोध में बक्सर जिला के शिक्षकों ने गुरुवार को नगर में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. शिक्षिका शिवानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी थी. शिक्षकों की सुरक्षा एवं निर्मम हत्या के आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने की मांग को लेकर नगर के ज्योति प्रकाश चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक कैंडल मार्च किया गया. कैंडल मार्च में काफी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया. मार्च के दौरान प्रशासन से शिक्षकों की सुरक्षा की गुहार लगायी गयी. इस मामले में तुरंत कार्यवाही की मांग कर अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी और फांसी की सजा देने की मांग की. कैंडल मार्च का नेतृत्व शिक्षक शैलेंद्र कुमार राय ने किया. वीर कुंवर सिंह चौक पर मार्च पहुंंच एक सभा में तब्दिल हो गया. संबोधित करते हुए शैलेंद्र कुमार राय ने कहा कि घटना नि:संदेह समाज के लिए शर्मसार कर देने वाली है. बिहार में लगातार नारी सशक्तिकरण की बातें होती है, लेकिन जब बात एक महिला के सुरक्षा की आती है तो प्रशासन मौन हो जाता है. लगातार सरकार से गुहार लगाई जा रही है कि महिला शिक्षिका को सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसे अपने घर के निकट से निकट नौकरी में नियुक्ति की प्रक्रिया का प्रावधान बनाया जाए अथवा अन्य राज्य की महिला शिक्षिकाओं को भी उनके राज्य के निकटवर्ती सीमा क्षेत्र में नियुक्ति दी जाये. वह भी बिहार राज्य में नियुक्ति पाने के बाद बिहार राज्य का ही हिस्सा है. ऐसे में इस तरह केे हृदय विदारक घटनाओं से बक्सर जिला शिक्षक परिवार मौन नहीं रहेगा. इस घटना से पूरे बिहार में शोक की लहर व्याप्त है. वहीं कैंडल मार्च के नेतृत्वकर्ता शिक्षक लाल साहब पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि जो शिक्षक समाज को सही दिशा प्रदान करता है उसके साथ इस तरह की बर्बरता पूर्ण कृत्य बिहार के सभ्य समाज और सुशासन की सरकार को कतई शोभा नहीं देता है. शिवानी कुमारी के रूप में आज समाज ने ऐसे प्रकाश पुंज को खो दिया जो कई पीढ़ियां को शिक्षित और जागरूक करने का काम करती. ऐसी सरकार और समाज दोनों को शिक्षकों कें प्रति संवेदनशील रवैया अपनाना होगा. दिवंगत शिक्षिका शिवानी कुमारी के शोक सभा सह कैंडल मार्च में शामिल शिक्षकों में वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार, अमित कुमार राय, अजय कुमार उपाध्याय, संजय सिंह, अनु सिन्हा, प्रेम प्रकाश पांडेय, मनोज कुमार त्रिपाठी, देवेंद्र राय, प्रमोद कुमार, विमलेश तिवारी, कामेश्वर कुमार पासवान राजीव कुमार, हेमदास चौधरी किसान समाज पार्टी के पंकज कुमार पांडेय समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel