बक्सर
. सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के अंतर्गत बक्सर सदर प्रखंड के महदह और नदांव मौजा में रविवार को विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जमीन से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करना, राजस्व रिकॉर्ड को अद्यतन करना तथा ग्रामीणों को भूमि संबंधी जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराना रहा. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और उन्होंने अपने जमा बंदी सुधार हेतु रैयतों ने आवेदन दिया. शिविर में उपस्थित सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि राजस्व से संबंधित किसी भी आम नागरिक को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें. इसके लिए प्रशासन सीधे गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहा है और उनका समाधान कर रहा है. उन्होंने बताया कि महदह और नदांव मौजा में शिविर के दौरान सौ से अधिक आवेदन दिया. शिविर में अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी, अपरेटर शामिल रहे. आवेदन के जरूरी संबंधित कागजात लिऐ गये ताकि आवेदन का निष्पादन करने में कोई समस्या ना हो. सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत शिविरों की श्रृंखला जारी रहेगी और प्रखंडों के सभी पंचायतों में इसका आयोजन किया जाएगा. ग्रामीणों से अपील की कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने भूमि संबंधी मामलों का समाधान समय पर कराएं. उन्होंने यह भी बताया कि जिन मामलों में दस्तावेज अधूरे हैं या और जांच की आवश्यकता है, उन्हें भी सूचीबद्ध कर फॉलोअप के लिए नोट किया गया है.ऐसे मामलों को अगले शिविरों में या अंचल कार्यालय के स्तर पर प्राथमिकता से निपटाया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

