बक्सर. जिले में रक्षा बंधन का त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा. इस अवसर पर बहनें अपनी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनके दीर्घ जीवन की कामना करेंगीं. भाई बहन के प्रेम के प्रतिक रक्षा बंधन पर्व की तैयारियां शुक्रवार को पूरी कर ली गईं. इसको लेकर बहनों द्वारा राखी व मिठाइयों की खरीदारी की गई और घरों की साफ-सफाई कर वातावरण को साफ-सुथरा बनाया गया. रंग-बिरंगी व स्टाइलिश राखियों से सजीं दुकानों पर खरीदारी के लिए युवतियों व महिलाओं की भीड़ लग रहीं. जाहिर है कि भाई-बहन के पवन रिश्ता का यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. पूर्णिमा तिथि को भद्रा रहित मुहूर्त में बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है. हालांकि इस बार भाद्रा का साया नहीं रहने से रक्षा बांधने का मुहूर्त सूर्योदय काल से ही शुरू हो जाएगा. ज्योतिष की नजर में राखी बांधने का मुहूर्त शहर के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं.मुन्ना जी चौबे ने बताया कि शनिवार को सूर्योदय काल से ही रक्षा बांधने का मुहूर्त शुरू हो जाएगा और अपराह्न 1.24 तक राखी बांधी जाएगी. हालांकि दोपहर 12 बजे तक ही राखी बांधना श्रेयस्कर होगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न 1.42 बजे से पूर्णिमा तिथि शुरू होगी और शनिवार को अपराह्न 1.24 बजे तक रहेगी. जबकि भाद्रा योग का साया शुक्रवार को अपराह्न 1.42 बजे पूर्णिमा तिथि शुरू होने के साथ ही प्रारंभ हो रहा है और रात 1.32 बजे समाप्त हो रहा है. ऐसे में सूर्योदय में पूर्णिमा होने के चलते रक्षा बंधन शनिवार को मनाया जाएगा. पं.चौबे ने बताया कि सूर्योदय काल से लेकर अपराह्न 1.24 बजे तक बहन अपने भाइयों को राखी बांध सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

