नावानगर
. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में दीदी अधिकार केंद्र को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम का बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का शुरुआत मनोज कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवानगर, नीतिश कुमार थानाध्यक्ष नवानगर, नवीन कुमार थानाध्यक्ष सोनवर्षा, सामाजिक प्रबंधक जीविका, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक पप्पू प्रसाद तथा संकुल संघ की अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा जीविका के इस प्रयास का सराहना करते हुए कहा कि दीदी अधिकार केंद्र जीविका दीदी के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा जो ये एक सामाजिक क्रांति का रूप होगा.मौके पर उपस्थित जीविका के बीपीएम पप्पू प्रसाद के द्वारा बताया की प्रखण्ड स्तरीय जेंडर फोरम का बैठक प्रत्येक माह आयोजित होगी जिसमें प्रखण्ड के सभी विभाग के पदाधिकारी भाग लेंगे।यह नवावानगर जीविका के लिए अपनी सामाजिक लड़ाई को मजबूत करने का सबसे बड़ा उपहार है. साथ में बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा रोकने तथा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण महिलाओं के लिए उनके आवाज को बुलंद करने तथा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अधिकारों तक पहुंच दिलवाना तथा उन्हें उचित परामर्श देना हैं. साथ हीं विभिन्न सहायक सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं जैसे महिला थाना,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर इत्यादि विभागों के साथ समन्वय करके महिलाओं को यथोचित लाभ दिलाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

