बक्सर
. सड़क हादसे में एक बाइक युवक की मौत हो गयी. औद्योगिक क्षेत्र थाना के पड़री मोड़ के नजदीक बक्सर-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर सोमवार को यह घटना घटी. हादसे के बाद सनसनी इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. मृतक की पहचान जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नया भोजपुर निवासी राम नरेश पांडेय के पुत्र सुधांशु पांडेय के रूप में हुई. उसकी उम्र तकरीबन 40 वर्ष थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर तहकीकात की. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सुधांशु पांडेय जिला मुख्यालय स्थित शहर से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था. उसी क्रम में पीछे से जा रहा किसी वाहन ने ओवरटेक के दौरान जोरदार धक्का मार दिया. जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया और गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार होने में कामयाब हो गया है. सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य श्रोतों से पुलिस उक्त वाहन का पता लगा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

